चोटी काटने की बढ़ती घटनाओं को लेकर नेताओं ने घाटी में आवाहन किया विरोध प्रदर्शन

Thursday, Oct 12, 2017 - 11:54 AM (IST)

जम्मू: देश में चोटी काटने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। राजस्थान से शुरू हुई इस घटना ने अब जम्मू-कश्मी का रुख किया है। घाटी में रहस्यमय परिस्थितियों में छोटी बच्चियों और महिलाओं की चोटियां कटने की बढ़ती घटनाओं की गुत्थी सुलझाने का नाम ही नही ले रही। इस मामले को देखते हुए संयुक्त हुर्रियत नेताओं ने अाज और कल  घाटी में विरोध प्रदर्शन का आवाहन किया है।  

स्कूल और कॉलेजो को बंद रखने के दिए आदेश 
उन्होंने इस प्रदर्शन में स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रों को शामिल होने का अपाल की है। इस प्रदर्शन के चलते डिवीजन कमीश्नर ने सभी स्कूल और कॉलेजो को बंद रखने के आदेश  दिए है। वही दूसरी ओर प्रदर्शन के कारण हुर्रियत नेताओं ने टीआरसी रैली को रद्द किया है जो शनिवार को निर्धारित कि गई थी।  

Advertising