अमरनाथ यात्रा: जम्मू में श्रद्धालुओं के लिए लगातार जारी है अटूट लंगर

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 10:56 AM (IST)

पहलगाम: अमरनाथ यात्रियों के लिए कई भंडारा संगठनों ने जम्मू में लंगर लगाए हुए हैं जो निरंतर सेवा कर रहे हैं। अग्रवाल सभा द्वारा जम्मू व कश्मीर में यात्रियों के लिए लगाया गया लंगर दिन-रात जारी है। अग्रवाल सभा ने ना सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाया, बल्कि उनके रहने की व्यवस्था भी की हुई है। सभा की ओर से आम नागरिकों को चिकित्सा सुविधा भी मुहैया करवाई जा रही है। 

 

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 19 जुलाई तक 2,22,619 शिवभक्त पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले वर्ष 19 जुलाई तक यह आंकड़ा 1.82 लाख था। वर्ष 2016 में 2 जुलाई से 18 अगस्त तक पूरी यात्रा अवधि के दौरान कुल 2,20,490 अमरनाथ यात्रियों ने पवित्र हिमशिवलिंग के दर्शन किए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News