भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर यातायात बाधित

Thursday, Jan 02, 2020 - 12:58 PM (IST)

जम्मू: रामबन जिले में भूस्खलन के कारण सड़क का एक हिस्सा बाधित होने के बाद बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रूकने से हजारों लोग फंस गए। यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को श्रीनगर या जम्मू, किसी भी तरफ से गाड़ी को जाने की अनुमति नहीं होगी और केवल फंसे हुए वाहनों को निकाला जाएगा।



अधिकारियों ने बताया कि आज शाम चंदेरकोट और डिगडोले में राजमार्ग पर पत्थरों के गिरने से कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाला राजमार्ग बंद हो गया। उन्होंने बताया कि सुबह में श्रीनगर से जम्मू की ओर गाड़ियों को जाने की अनुमति दी गई लेकिन दोनों जगहों पर सड़क बाधित हो गया। सड़क से मलबा हटाने के लिए विभिन्न एजेंसियों के प्रयासों के बावजूद कई हजार गाड़ियां बनिहाल और रामबन के बीच फंस गई। सड़क को साफ करने का प्रयास किया जा रहा है। 

rajesh kumar

Advertising