कोरोना वायरस: लद्दाख से एक ओर मामला आया सामने, रोगियों की संख्या हुई तीन

Thursday, Mar 12, 2020 - 03:17 PM (IST)

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश में लद्दाख में करोना वायरस का एक ओर मामला सामने आने के बाद अब मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। खबर है कि कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति उसका ही बेटा है जो हाल में ही ईरान से लद्दाख आया है। लद्दाख पहुंचने के बाद उसे आइसोलेशन पर रखा गया है। कोरोना वायरस से प्रभावित है या नहीं इसके लिए सैंपल लिए गए। जिसके बाद रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित है।



लद्दाख के कमिश्नर सेक्रेटरी रिगजीन सेम्फेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके पिता पहले ही कोरोनावायरस से पीड़ित थे। उनके संपर्क में आने से बेटा भी इसकी चपेट में आ गया। ऐसे में इसे निगरानी में अभी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जहां इसका इलाज चल रहा है। लद्दाख में अब कोरोनावायरस से ग्रस्त लोगों की संख्या तीन तक पहुंच गई है। इससे पहले केवल दो लोग ग्रस्त थे जोकि ईरान की यात्रा करने के बाद वापिस लौटे थे। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है।

rajesh kumar

Advertising