लद्दाख मामलों के प्रशासनिक सचिव का हेडक्वार्टर बदला

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 02:42 PM (IST)

श्रीनगर(उदय): राज्य प्रशासनिक विभाग ने लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश के रुप में अस्तित्व में आने से पहले लद्दाख मामलों के विभाग और प्रशासनिक सचिव के हेडक्वार्टर को लेह, लद्दाख में शिफ्ट कर दिया है। आई.ए.एस. अधिकारी रिगजियान सैंफिल को लेह, लद्दाख में जाने के लिए कहा गया है।

राज्य प्रशासनिक विभाग(जी.ए.डी) की ओर से बुधवार को आदेश संख्या 1108-जी.ए.डी. दिनांक 16 अक्टूबर, 2019 के तहत लद्दाख मामलों के विभाग के प्रशासनिक सचिव के हैडक्वार्टर को शिफ्ट कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 के तहत लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने व उसके 31 अक्टूबर, 2019 को अस्तित्व में आने को लेकर प्रशासनिक सचिव लद्दाख मामलों के विभाग को लेह, लद्दाख में तुरंत प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।

लद्दाख मामलों के विभाग के आयुक्त सचिव रिगजियान सैंफिल का हैडक्कार्टर लेह, लद्दाख होगा। डिवीजनल कमिश्नर लद्दाख को अगले आदेश तक प्रशासनिक सचिव को प्रशासनिक सचिव, लद्दाख मामलों के विभाग को रिपोर्ट करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News