कश्मीर में बर्फबारी के कारण कुपवाड़ा, बांदीपोरा का संपर्क टूटा

Saturday, Feb 15, 2020 - 06:29 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिले के नियंत्रण रेखा के समीप के कई गांवों का भारी बर्फबारी और फिसलन के कारण तहसील और जिला मुख्यालय से टूट गया है। भारी बफर्बारी के कारण कई हफ्तों से बंद कुपवाड़ा जिला मुख्यालय से करनाह तक जाने वाले मार्ग शनिवार को खुला। माचिल, केरन और गुरेज के सीमावर्ती इलाके हालांकि भारी बर्फबारी के चलते अभी भी बंद हैं।



कुपवाड़ा के पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि भारी बारिश के कारण कुपवाड़ा-करनाह सड़क पर यातायात कई हफ्तों से स्थगित था। शुक्रवार को सड़क से बफर् हटाने के बाद ही यातायात शुरू हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हालांकि कुपवाड़ा-केरन और कुपवाड़ा-माचिल मार्ग बंद हैं। सड़क से बफर् हटाने का अभियान दोनों ओर से जारी है। सीमावर्ती इलाके में कई फीट बफर् जमा होने के कारण सड़क मार्ग बंद है। मार्ग बंद होने के कारण नीरू समेत 20 सीमावर्ती इलाकों बांदीपोरा जिला मुख्यालय टूट गया है।

rajesh kumar

Advertising