बिजली के उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए इस साल शुरू हो सकती है किशनगंगा परियोजना

Tuesday, May 23, 2017 - 01:18 PM (IST)

कश्मीर : घाटी के बांदीपोरा जिले के गुरेज क्षेत्र में पनबिजली उत्पादन क्षमता की परियोजना से इस साल के अंत तक बिजली उत्पादन संभव होगा। आपको बता दें कि 110 मेगावाट की अंडर ग्राउंड पावर हाउस की तीन यूनिट से 330 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा। 

 

मुख्य सचिव ने परियोजना से संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

मुख्य सचिव बीबी व्यास ने इस संबंध में सोमवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना पर जारी कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बांडीपोरा के जिला विकास आयुक्त से कहा कि वह सुनिश्चित करें कि लोगों को मंजूर योजना के तहत राहत व मुआवजा मिले। मुख्य सचिव ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के चीफ इंजीनियर से कहा कि वह मधुमती और बोनर नाला की सुरक्षा का इंतजाम तीस नवंबर 2017 तक पूरा कर ले। इसके लिए एक सप्ताह के अंदर राशि जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने किशनगंगा अमरगढ़ वागूरा ट्रांसमिशन लाइन पर चल रहे कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की और अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण का काम तेज गति से कराने की हिदायत दी।

Advertising