कोरना वायरस: मास्क बना गरीबों में बांट रही किरण, दिन में बनाती है 70 से अधिक मास्क

Friday, Mar 27, 2020 - 04:49 PM (IST)

जम्मू: कोरोना वायरस से पनपे विश्वव्यापी संकट से निपटने के लिए हर कोई अपने तरीके से मदद कर रहा है। ज्यौड़ियां की पार्षद किरण बाला खुद मास्क बनाकर लोगों में बांट रही है। किरण जिस इलाके में रहती है वहां के लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उनके लिए मास्क भी खरीद पाना बेहद मुश्किल है। पहले तो किरण ने कुछ मास्क खरीद कर लोगों की तो वितरित किए लेकिन लड़ाई लंबी होने के चलते उन्होंने खुद ही मास्क बनाना शुरू कर दिए।

इस बारे में किऱण बाला का कहना है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण बाजारों में मास्कों की कीमत में बढौतरी हुई है। मास्कों की कीमतें में इतनी तेजी आई है कि इन्हें जरूरतमंद लोगों के लिए खरीदना आसान नहीं है।  ऐसे में किरण बाला ने लोगों की सहायता करने के लिए खुद मास्क बनाने का बीड़ा उठाया। लगातार पिछले तीन दिनों से वह मास्क बना रही है, एक दिन करीब 70 से अधिकर मास्क बना लेती है। किरण बिना मास्क को घूम रहे लोगों को मास्क दे रही है। ताकि वह कोरोना संक्रमण से इससे अपनी सुरक्षा कर सकें।

जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमितों की संख्या 13 हुई
जम्मू-कश्मीर में दो नाबालिग सहोदर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है। मीडिया के लिए जारी बुलेटिन के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में 3,053 लोगों को घर में और सरकार द्वारा संचालित पृथक केंद्र में रखा गया हैं जबकि 117 लोगों को अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है। बुलेटिन के मुताबिक घर में ही निगरानी में रखे गए 1,761 लोगों में 551 ने 28 दिनों की निगरानी में रहने की मियाद पूरी कर ली है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने बताया कि संदिग्ध मामलों में 5,482 यात्री और व्यक्ति संपर्क में है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

कश्मीर प्रशासन ने आशंका जताई है कि घाटी में ज्ञात मामलों से कहीं अधिक मामले हो सकते हैं क्योंकि कई लोगों ने अपनी यात्रा की जानकारी प्रशासन से छिपायी है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़ी आंशकाओं को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ये हैं- 0191-2549676 (केंद्र शासित प्रदेश के स्तर पर), 0191-2520982, 0191-2674444 and 0191-2674115 जम्मू संभाग के लिए और 0194-2440283 and 0194-2430581 कश्मीर संभाग के लिए।

 

 

rajesh kumar

Advertising