स्वादिष्ट फल चैरी की तुड़ाई शुरू, उत्पादकों के चेहरे खिले

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 06:24 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी के मुंह में पानी लाने वाले स्वादिष्ट चैरी फलों की तुड़ाई पूरे जोरों से शुरू हो गई है। घाटी में चैरी उत्पादक इनकी तुड़ाई में पूरी तरह व्यस्त हैं। इस फसल की कीमत घाटी में संतोषजनक है जिससे उत्पादकों को अच्छी मुनाफे की उम्मीद है। कश्मीर घाटी में स्ट्रॉबेरी के बाद अच्छी पैदावर होने वाली चैरी दूसरी फसल है।  

 

आपको बता दें कि चैरी का उत्पादन यहां मई-जून तक जारी रहता है। चैरी ज्यादातर उच्च ऊंचाई वाले स्थान जैसे कि हारवान, दारा, कंगन, निशात, तांगमर्ग और शोपियां, पर उगाई जाती है। राजौरी और पुंछ जिले के कई मजदूर घाटी में इस चैरी सीजन के दौरान अपनी आजीविका अर्जित करते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News