अलगाववादियों के बंद को युवाओं ने नकारा, सेना में भर्ती होने को दिखा जोश

Sunday, May 28, 2017 - 02:05 PM (IST)

श्रीनगर। आतंकी सबजार अहमद भट्ट की मौत पर बुलाए गए अलगाववादियों के बंद को नकारते हुए कश्मीरी युवा सेना में भर्ती के लिए उमड़ आए। सेना में सिपाही, टेक्निकल और ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए युवाओं में जोश दिख रहा है। ये भर्ती श्रीनगर और पाटन में हो रही है। पाटन में भर्ती के लिए 815 युवाओं ने आवेदन किया था जिनमें से 800 युवा भर्ती प्रक्रिया के लिए पहुंचे हैं। इसी तरह से श्रीनगर में 502 युवाओं ने आवेदन किया था जिनमें से 493 आए हुए हैं। अलगाववादियों ने दो दिन के बंद का बुलाया है।

 

तीन चरणों में होगी भर्ती
सेना में इन पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार को तीन चरणों से गुजरना होगा। उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के बाद लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट होकर गुजरना होगा। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा।

Advertising