सोशल मीडिया से कश्मीरी युवा हो रहे हैं गुमराह

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 05:15 PM (IST)

कश्मीर : हिंसा को भड़काने के लिए पत्थरबाज घाटी में सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं। फेसबुक पर गलत प्रचार कर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। पत्थरबाज सोशल साइटों पर फेक प्रोफाइल बनाकर समर्थन जुटाने का काम कर रहे हैं। इन प्रोफाइल्स पर फोटो भी पत्थरबाजी की ही अपलोड की गई है। इनमें से कुछ का नाम ही कश्मीरी स्टोन पेल्टर रखा गया है। सोशल मीडिया की संवेदनशीलता को देखते हुए भले ही घाटी में इंटरनेट ठप कर दिया गया हो, लेकिन इससे पत्थरबाज बाज नहीं आ रहे। वह दूसरी जगहों से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। 

 


कुछ फेसबुक प्रोपाइल्स पर लगा है पड़ोसी देश का झंडा
इनमें कुछ की प्रोफाइल्स पर पड़ोसी देश पाकिस्तान का झंडा लगा है और स्टेटस में हिंदुस्तानियों के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि ऐसी प्रोपाइल सीमा पार से बनाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News