लंबित मांगों को लेकर कश्मीरी पंडितों का विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 03:02 PM (IST)

जम्मू(सतीश): कश्मीरी पंडितों के संगठन वाई.ए.आई.के.एस. ने आज एक प्रदर्शन के दौरान केंन्द्र व राज्य प्रशासन से पुनर्वास पैकेज की मांग की। संगठन नेताओं ने कहा कि कश्मीर से पलायन के समय उन्होंने बहुत कुछ घाटी में खोया है जिसकी आज तक भरपाई नहीं हुई है और जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक उनका संगठन हमेशा अपने हक के लिए लड़ता रहेगा।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित अपने घर वापस जाने की चाह रखता है और किसी भी समय जाने को तैयार है बशर्ते इसके लिए सुरक्षित वातावरण बनाया जाना चाहिए और इसके अलावा घर वापसी कर रहे कश्मीरी पंड़ितों के सुझावों पर ही विचार विमर्श किया जाना चाहिए।

वहीं दूसरी ओर कश्मीरी पंड़ितों के साथ पुनर्वास पैकेज के संबंध में समझौते किए गए लेकिन आज तक इन्हें लागू नहीं किया गया है। बाइज्जत घाटी जाने के लिए कश्मीरी पंडितों की घर वापसी, राजनीतिक सशक्तिकरण व केन्द्र सरकार ने जो वायदे पूरे किए हैं उन्हें जब तक लागू नहीं किया जाता है तब तक उनका सड़कों पर प्रदर्शन जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News