कश्मीरी पत्रकार रिहा, आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में था गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 06:43 PM (IST)

 

श्रीनगर: आतंकवादियों को मदद देने के आरोप में गिरफ्तार कश्मीरी पत्रकार आसिफ सुल्तान को 5 साल तक हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय द्वारा दिसंबर में जनसुरक्षा अधिनियम के तहत जारी हिरासत आदेश को रद्द किए जाने के 2 महीने बाद सुल्तान को रिहा किया गया है।

अदालत ने कहा कि अधिकारियों ने ‘अधिनियम की भावना के तहत जरूरी प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किया।' अधिकारियों ने बताया कि सुल्तान की रिहाई में देरी हुई क्योंकि उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जेल के अधिकारियों को कश्मीर के गृह विभाग और श्रीनगर के जिलाधिकारी की ओर से रिहाई मंजूरी संबंधी पत्र का इंतजार था।

अधिकारियों ने बताया, ‘सुल्तान आज अपने घर पहुंचे और सीने में संक्रमण की जांच के लिए उन्हें एस.एम.एच.एस. अस्पताल ले जाया गया।' सुल्तान को पहली बार सितंबर 2018 में गैर-कानूनी गतिविधि निषेध अधिनियम (यू.ए.पी.ए.) के तहत गिरफ्तार किया गया था, उस समय वह एक स्थानीय पत्रिका में बतौर संवाददाता काम कर रहे थे। उन्हें कथित तौर पर ‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए सहायता' मुहैया करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने अप्रैल 2022 में सुल्तान को इस आधार पर यू.ए.पी.ए. के मामले में जमानत दे दी कि ‘जांच एजैंसियां उनका किसी आतंकवादी समूह से संबंध स्थापित करने में नाकाम रही हैं।' हालांकि, कुछ दिन बाद ही उनके खिलाफ जनसुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ेंः- Kangana Ranaut ने Twitter पर कह दिया कुछ ऐसा कि यूजर्स ने जमकर निकाली भड़ास

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Recommended News

Related News