कोरोना वायरस: कश्मीर विश्वविद्यालय ने 31 मार्च तक कक्षाएं निलंबित कीं

Friday, Mar 13, 2020 - 11:37 AM (IST)

श्रीनगर/जम्मू: कश्मीर विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाते हुए 31 मार्च तक सभी कक्षाएं निलंबित करने की घोषणा की। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी को यह सूचित किया जाता है कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी के मद्देनजर कश्मीर विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर और अन्य परिसरों सहित इसकी सभी कक्षाएं 12 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2020 तक एहतियातन निलंबित रहेंगी। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी स्कूल, कॉलेज और निजी ट्यूशन केंद्र पहले ही बंद कर दिए हैं।



अगले आदेश तक किसी भी मैदान में खेल गितिविधियां नहीं होगीं
वहीं अब जम्मू में खेल गतिविधियां भी ठप रहेंगी। बीमारी को ध्यान में रख और इसे फैलने से रोकने के लिए जम्मू संभाग में 31 मार्च तक स्पोर्ट्स काऊंसिल के अधीनस्थ मौलाना आजाद स्टेडियम सहित किसी भी मैदान में कोई भी खेल गतिविधि नहीं होगी। स्पोर्ट्स काऊंसिल ने मार्च महीने में आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को फिलहाल अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला किया है। 

rajesh kumar

Advertising