कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 11:03 AM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी को देश के बाकी भागों से जोड़ने वाला एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग आज फिर से ताजा भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया, जबकि श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग तथा ऐतिहासिक मुगल रोड बर्फ जमा होने से फिसलन के कारण पहले से ही बंद है।

यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि ताजा भूस्खलन के बाद राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी का एक हिस्सा गिरने के कारण सड़क पर पत्थर जमा हो गए थे और विभाग ने कल शाम राजमार्ग पर अगले 24 घंटे के दौरान हिमस्खलन की चेतावनी दी थी।

उन्होंने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बी.आर.ओ.) तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सड़क को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि राजमार्ग पर सिर्फ  एक ओर से यातायात की अनुमति होगी। आज वाहन श्रीनगर से जम्मू की ओर जा सकेंगे।

जम्मू की तरफ जाने वाले वाहनों को बनिहाल तथा काजीगुंड के पास रोक दिया गया है। दूसरी ओर से किसी भी वाहन, यहां तक कि सुरक्षा बलों के काफिले को भी आवाजाही की अनुमति नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News