कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों पर हो सकते हैं पेट्रोल बम से हमले

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2017 - 03:07 PM (IST)

जम्मू : कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पेट्रोल बम से हमलों का खतरा बढ़ गया है। उपद्रवियों और हिजबुल मुजाहिदीन ने संयुक्त सुरक्षा बलों पर अब पत्थरों की जगह पेट्रोल बम के हमले की साजिश रची है। इन हमलों में बच्चों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उपद्रवियों ने घाटी के ग्रामीण इलाकों में पानी की छोटी बोतलों का भंडारण शुरू किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट में आतंकियों और उपद्रवियों की इस साजिश को रेखांकित किया है। उधर केंद्र सरकार हिंसा रोकने और प्रभावी अग्रिम कार्रवाई को अंतिम रूप दे रही है। 

समर अनरेस्ट की साजिश को विपल करने का बन रहा प्लान 
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मुलाकात में भी समर अनरेस्ट की साजिश को विफल करने पर चर्चा हुई थी। केंद्र ने रियासत सरकार को इस बाबत कार्ययोजना तैयार करने की सलाह दी है। सेना अध्यक्ष बिपिन रावत द्वारा मुठभेड़ में आतंकियों की मदद करने वाले लोगों से भी आतंकी की तरह निपटने के निर्देश के बाद से पत्थरबाजी घटनाएं घटने के बजाए और बढ़ गईं हैं। सेना अध्यक्ष द्वारा पुलिस, अद्र्धसैनिक बलों, सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों और सेना की संयुक्त रणनीति पर जोर दिए जाने के बाद यूनिफाइड कमांड की बैठक जल्द होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News