जस्टिस ताशी रबस्तान जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 10:33 AM (IST)

श्रीनगर: जस्टिस ताशी रबस्तान को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, क्योंकि निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश अली मोहम्मद मागरे सेवानिवृत्त होने वाले हैं। न्यायमूर्ति मागरे सात दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और न्यायमूर्ति रबस्तान 8 दिसंबर से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे।

 

एक अधिसूचना में, विधि मंत्रालय में न्याय विभाग ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति को न्यायमूर्ति अली मोहम्मद मागरे की सेवानिवृत्ति के कारण आठ दिसंबर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति ताशी रबस्तान को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों के पालन के लिए नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश 65 साल, जबकि हाईकोर्ट के न्यायाधीश 62 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News