J&K के बालाकोट जिले में पाक गोलीबारी से स्कूल की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त
punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 02:40 PM (IST)

पुंछ:पाकिस्तान की अोर से एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन का मामला सामने अाया है। शनिवार को पाक सेना द्वारा जिले के बालाकोट में रिहाईशी इलाकों को निशाना बना कर भारी गोलाबारी की गई। जिसके चलते गांव संदोट में एक मकान पर गोला गिरने से 3 बच्चे घायल हो गए थे। जबकि गांव स्थित सरकारी प्राईमरी स्कूल पर एक पाक गोला गिरने से स्कूल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस प्रकार पाक सेना की गोलाबारी में लोगों के घरों और स्कूल को निशाना बनाए जाने से लोगों में भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि कल शाम साढ़े 6 बजे पाक सेना ने गोलाबारी की जिसमें गांव और स्कूल को नुकसान पहुंचा है अगर गोलाबारी दिन को होती तो यहां बच्चों की लाशें गिरी होती और गांव में हर तरफ मातम छाया होता।