पत्थरबाजी को रोकने के लिए उठाए जाएं कड़े कदम : फ्रीडम फाइटर्स एसोसिएशन

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 12:43 PM (IST)

जम्मू : देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए फ्रीडम फाइटर्स एसोसिएशन ने सैनिकों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और इस बात पर बल दिया कि आतंकवाद और पत्थरबाजों को रोकने के लिए कड़े पग उठाए जाएं। एसोसिएशन के प्रधान वंद गंदोत्रा ने कहा है कि आतंकवाद और अलगाववाद की राजनीति से कुछ प्राप्त नहीं होगा। बातचीत और लोकतांत्रिक तरीकों से किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है। उन्होंने उन तत्वों को अपनी कड़ी आलोचना का निशाना बनाया जो संविधान की शपथ लेने के पश्चात भी अलोकतांत्रिक तरीकों से आतंकवाद को हवा दे रहे हैं और बंदूकधारियों व पत्थरबाजों को आजादी के सिपाही बता रहे हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि राज्य के लोग राष्ट्रवादी और देशभक्त होने के साथ लोकतंत्र प्रिय भी हैं क्योंकि जब भी शांति के वातावरण में उन्हें मतदान करने का अवसर मिला तो 70 से 80 प्रतिशत लोगों ने मत का प्रयोग किया लेकिन यह चिंता की बात है कि कुछ तत्व उनके इस लोकतांत्रिक अधिकार के प्रयोग के रास्ते का रोड़ा बनने की कोशिश करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News