जम्मू कश्मीर: कांग्रेस का आरोप, किसी भी मुद्दे पर खरी नहीं उतरी गूंगी-बेहरी सरकार

Tuesday, Nov 03, 2015 - 02:23 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: कांग्रेस ने मौजूदा सरकार पर लोगों की अनदेखी का आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) पी.सी.सी. हैड क्वाटर शहीदी चौक में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पीसीसी के उप प्रधान व पूर्व मंत्री रमन भल्ला ने की। इस दौरान डीसीसी के प्रधान अनिल चौपड़ा भी उपस्थित थे।

बैठक में खास आम जनता के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। पूर्व मंत्री रमन भल्ला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता के सभी मुद्दों को चलते कांग्रेस 9 अक्तूबर को सीविल सचिवालय का घेराव करेगी। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की मौजूदा गूंगी बेहरी सरकार आम जनता के किसी भी मुद्दें पर खरी नहीं उतरी है।
 


उन्होंने कहा कि राज्य में मंहगाई, बेरोजगारी, आरक्षण व किसानों की समस्याएं कम होने की बजाय बड़ी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की दोनों पार्टियों पीडीपी व बीजेपी के नेता सिर्फ अपने फायदे के लिए काम कर रहें हैं। आम जनता की छोटी-छोटी परेशनियों को भी अनदेखा किया जा रहा है। आखिर में बैठक में 9 अक्तूबर को सीविल सचिवालय का घेराव करने के लिए कमेटी की तरफ से विचार-विर्मश किया गया।

Advertising