जम्मू-कश्मीर: नौगाम सेक्टर में बारूदी सुरंग फटने से जवान की मौत

Tuesday, Oct 15, 2019 - 04:42 PM (IST)

श्रीनगर: उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को एक बारूदी सुरंग में विस्फोट से एक जवान की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। 



आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुबह जवानों का एक गश्ती दल पेट्रोलिंग पर था और इसी दौरान वहां हुए जोरदार विस्फोट में दो जवान बुरी तरह घायल हो गए। इन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां एक जवान की मौत हो गई। दूसरे जवान की हालत स्थिर है। 



सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर गश्त को तेज कर दिया है। सर्दियों से पहले आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा बल चौकस हैं। सोमवार को उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से नागरिक ठिकानों को लक्ष्य बनाकर की गई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया था। 

rajesh kumar

Advertising