जम्मूः ऊधमपुर में शुरू हुआ दुनिया का सबसे ऊंचा रोप-वे
punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 07:47 PM (IST)

ऊधमपुर/पत्नीटॉप (दीपक): ऊधमपुर जिला के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पत्नीटॉप में संगोत से पत्नीटॉप के बीच विश्व का पहला रोप-वे प्रोजेक्ट बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए शुरू हो गया है। रोप-वे प्रोजेक्ट के शुरू होने से यहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी तो वहीं दूसरी ओर इसका फायदा स्काईव्यू रोप-वे कम्पनी तथा पी.डी.ए को होगा। इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि विश्व में यह पहला रोपवे प्रोजैक्ट है, जिसमें कोई भी वृक्ष नहीं काटा गया है, जबकि इसके लिए प्रोजेक्ट वालों के पास सुप्रीमकोर्ट से 17 पेड़ काटने की अनुमति थी।
पहले दिन ही काफी संख्या में पर्यटक रोप-वे का आनंद लेने यहां पहुंचे, जिन्होंने रोप-वे की सवारी का आनंद लिया। इस रोप-वे प्रोजेक्ट में रोप-वे का आनंद लेने के साथ-साथ पर्यटकों खाने-पीने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। वहीं, इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगों में भी खुशी की लहर है तथा उन्हें यह उम्मीद है कि इससे उनके कारोबार में भी उन्हें फायदा मिलेगा। 155 करोड़ रुपए की लागत इस रोप-वे प्रोजेक्ट का निर्माण किया गया है।
वहीं, इस गंडोला प्रोजेक्ट के बारे में प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ. विकास रसूल ने बताया कि स्काईब्यू रोप-वे फ्रांस की कम्पनी द्वारा स्थापित किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि विश्व में यह पहला गंडोला है, जिसमें सुप्रीमकोर्ट द्वारा 17 पेड़ काटने की इजाजत होने के बावजूद भी कोई भी पेड़ नहीं काटा गया है।