J&K: तीन दिन बाद खुला जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग

Sunday, Mar 15, 2020 - 05:43 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में पिछले सप्ताह भारी बारिश के चलते जगह जगह हुए भूस्खलन के कारण पिछले तीन दिन से बंद 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर रविवार को एकतरफा मार्ग खोल दिया गया। यातायात विभाग ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एजेंसियों द्वारा दर्जन भर जगहों पर सड़क से मलबा हटाने के बाद आज सुबह जम्मू से श्रीनगर जाने वाले वाहनों को जाने दिया गया।



हालांकि उन्होंने कहा कि रामबन में मंकी मोड़ के पास भूस्खलन की दो ताजा घटनाओं के कारण वाहनों के आवागमन में कुछ दिक्कत हुई। रामबन जिले में नाशरी और बनिहाल के बीच भूस्खलन के कारण दर्जनभर से ज्यादा जगहों पर गुरुवार को यातायात रोक दिया गया था जिसके कारण हर मौसम में चालू रहने वाले राजमार्ग पर कश्मीर की ओर जाने वाले तीन हजार से अधिक वाहन फंस गए थे। भूस्खलन के अलावा पिछले पंद्रह दिन में दो बार हुई बर्फबारी के कारण जवाहर सुरंग में भी बर्फ जमी रही जिसकी वजह से यातायात बाधित रहा।

 

 

rajesh kumar

Advertising