जम्मू-श्रीनगर हाईवे दो दिनों बाद यातायात के लिए फिर से खुला

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 06:44 PM (IST)

जम्मू: रामबन जिले में भारी भूस्खलन के कारण पिछले दो दिनों से बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को यातायात के लिए फिर से खुल गया। यातायात विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि राजमार्ग के रखरखाव के लिए जिम्मेदार एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) को राजमार्ग पर चलने की अनुमति दे दी गई। सभी मौसमों में देश के बाकी हिस्सों के साथ कश्मीर को जोड़ने वाले एकमात्र 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को गुरुवार को भूस्खलन के बाद बंद कर दिया गया था। रामबन से जम्मू की ओर दो किलोमीटर दूर स्थित निहड़ में सड़क के चौड़ीकरण के दौरान भूस्खलन हुआ था।

PunjabKesari

आवाजाही बंद होने के कारण राजमार्ग के दोनों ओर हजारों वाहन फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू या श्रीनगर से किसी भी यात्री वाहन को शुक्रवार और शनिवार को राजमार्ग पर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी, क्योंकि फंसे हुए वाहनों, जिनमें ज्यादातर ट्रक थे, जिन्हें हटाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि लगातार भूस्खलन के कारण ट्रकों के निकासी में समय लग गया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News