जम्मू-पुलिस ने पेश की मिसाल, पैसों से भरा बैग लौटाया

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 04:31 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पुलिस पोस्ट टिकरी में तैनात हेड कांस्टेबल शिव दर्शन सिंह और एसपीओ रणजीत सिंह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। इलाके में बस उन्हीं के ही चर्चे हो रहे हैं। जिस किसी को भी इनकी इमानदारी का पता चला है वह इनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहा है। 

बता दें कि हेड कांस्टेबल शिवदर्शन सिंह और एसपीओ रणजीत सिंह को सडक़ पर एक बैग पड़ा मिला। जिसमें 4 लाख रुपए थे। उन्होंने इमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बैग के मालिक की खोज की और उसके बाद पैसों से भरे बैग को उसके मालिक अमृत पाल सिंह पुत्र सुलखान सिंह निवासी आदर्श कालोनी उधमपुर को सौंप दिया। बैग मिलने के बाद मालिक सुलखान और उनके परिवार के सदस्यों ने एसआई जसविंदर चौधरी इंचार्ज पुलिस पोस्ट टिकरी और अन्य पुलिस क्रर्मियों को धन्यवाद दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव पांडे ने पुलिस जवानों की ईमानदारी की सराहना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News