राज्यपाल के सलाहाकार के. विजय कुमार ने किया 73वी संतोष ट्राफी का उद्घाटन

Monday, Feb 11, 2019 - 06:25 PM (IST)

कटड़ा(अमित): राष्ट्रीय स्तरीय पर आयोजित 73बी संतोष ट्राफी (फुटवाल प्रतियोगिता) का उद्घाटन सोमवार को माता वैष्णो देवी मल्टीप्र्पज स्टेडियम कटड़ा में हुआ। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान जम्मू-कश्मीर राज्यपाल के सलाहाकार के. विजय कुमार मुख्य अतिथी रहे। जिसके द्वारा विद्वीवद तरीके से इस प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। इस मोके पर सीईओ श्राइनबोर्ड सिमरनदीप सिंह,डीआईजी ऊधमपूर रियासी रेंज सुलेमान चोधरी, एसएसपी रियासी निशा नथयाल प्रधान जे.के.एफ.ए जमीर ठाकुर ,साचिव जावेद चोधरी, निदेशक खेल श्राइनबोर्ड अशोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्राइन बोर्ड व फुटवाल फेड्र्र्रेशन के अन्य आला अधिकारी भी  मौजूद रहे।



इस छ: दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाव ,हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश व चडीगढ़ की टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है। प्रतियोगिता के पहले दिन जम्मू-कश्मीर व उत्तराखंड के बीच पहला मुकाबला हुआ, जिसमें  जम्मू कश्मीर ने 3-1 से उत्तराखंड को हराकर जीत हासिल की। 



वहीं दुसरे मुकाबलें के दौरान दिल्ली की टी ने चडीगढ़़ को 1-0 हराया। इस प्रतियोगिता दौरान माता वैष्णो देवी नर्सिंग कालेज की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। जिसे देख दशर्को द्वारा काफी प्रशंसा की गई। ज्ञात रहे की इस संतोष ट्राफी का आयोजन फुटबाल फ्रडेशन व माता वैष्णो देवी श्राइनबोर्ड के सोजन्य से पहली वार कटड़ा में किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से दशर्को के पहुंचने की उम्मीद है।


 

Anil dev

Advertising