सबसे भ्रष्ट राज्यों में जम्मू-कश्मीर पांचवें नंबर पर, ऐसे हुआ खुलासा

Friday, Apr 28, 2017 - 02:42 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: देश के सबसे भ्रष्ट राज्यों में जम्मू कश्मीर पांचवें नंबर पर है। ये खुलासा नीति आयोग के एक सर्वे में हुआ है। इसमें लोगों से रिश्वत देने को लेकर सवाल पूछ गए थे। सर्वे में सबसे ज्यादा भ्रष्ट कर्नाटक को बताया गया है। दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश, तीसरे पर तमिलनाडु, चौथे पर महाराष्ट्र और पांचवें पर जम्मू कश्मीर का नंबर है। जम्मू-कश्मीर के बाद छठे नंबर पर पंजाब है। जबकि सबसे कम भ्रष्ट राज्यों में हिमाचल प्रदेश, केरल और छत्तीसगढ़ का नाम शामिल है।

 

20 राज्यों में हुआ सर्वे 
20 राज्यों में किए गए इस सर्वे रिपोर्ट को लोगों की सोच और अनुभव को आधार बनाया है। कर्नाटक में लोगों को सबसे अधिक 77 फीसद घूस देनी पड़ी थी। दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश में 74 फीसद लोगों को और तीसरे नंबर पर तमिलनाडु में 68 फीसद लोगों को रिश्वत देनी पड़ी है। नीति आयोग की इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 12 सालों में भ्रष्टाचार घटा है।

Advertising