सेना ने दिए केंद्र सरकार को संकेत, राज्य में होना चाहिए राज्यपाल शासन

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 02:56 PM (IST)

कश्मीर : आतंकी वारदातों में भारी इजाफे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' की जानकारी के मुताबिक सेना ने केंद्र सरकार को संकेत दिए हैं कि राज्य में राज्यपाल शासन होना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक सेना का मानना है कि राज्यपाल शासन दक्षिणी कश्मीर में उसे आतंकियों से निपटने में काफी मदद करेगा। 

 

पत्थरबाजों पर बड़ी कार्रवाई के पक्ष में तमाम सुरक्षा एजेंसियां 
कश्मीर में तमाम एजेंसियां सुरक्षा के लिहाज से पत्थरबाजों पर बड़ी कार्रवाई करने के पक्ष में हैं। एजेंसियों ने कहा कि पत्थरबाजों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें घाटी के बाहर किसी जेल में रखा जाए। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पिछले एक साल में दक्षिणी कश्मीर के सैकड़ों नौजवानों के हथियार थामे हैं। ऐसे में कड़ी कार्रवाई का होना जरूरी है और ये राज्यपाल शासन से ही मुमकिन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News