जम्मू-कश्मीर में बिजली उत्पादन में जबरदस्त बढ़ोतरी, LG बोले- जल्द ही लोगों को मिलेगी 24 घंटे बिजली

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 07:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लेफ्टिनेंट गरर्नर मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के साथ जम्मू-कश्मीर जल्द ही राउंड-द-क्लॉक सुनिश्चित करने के लिए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। समाचार एजेंसी कश्मीर ऑब्जर्वर (KNO) के मुताबिक, मनोज सिन्हा ने संवाददातारओं से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले तीन सालों से जनरेशन, ड्रिस्ट्रीव्यूटेशन और ट्रांसमिशन कैपेसिटी में काफी वृद्धि हुई है। 

उपराज्यपाल ने कहा कि पिछले 70 सालों से हमारे पास जो कुछ भी था, उसकी तुलना में तीन वर्षों में वितरण और जनरेशन की 56 प्रतिशत क्षमता में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में 152 करोड़ रुपये की परियोजना के साथ, बिजली वितरण की क्षमता में वृद्धि होगी। वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में जनरेशन ग्रिड को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने 5,000 हजार करोड़ रुपए की सरकारी योजनाएं मंजूर की हैं। NTPC, REC के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में जल्दी ही उपभोक्ताओं को 24 घंटे लगातार बिजली देने की अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News