J&K: डोडा जिले में खिसकती जमीन का संकट, चिंता जताते हुए बोले आजाद- सैकड़ों लोग बेघर हो गए

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 12:59 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि डोडा जिले के थाथरी में भू-धंसाव के कारण घरों में आई दरारों से उत्पन्न स्थिति चिंताजनक है। आजाद ने एक बयान में कहा कि न केवल घरों में दरारें आई हैं, बल्कि इससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचा है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने थाथरी में स्थानीय लोगों से बात की।

 

उन्होंने कहा कि लोग एक बड़े संकट का सामना कर रहे हैं। यदि इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया तो यह क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मानवीय संकट पैदा करेगा। आजाद ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देखने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने और उन्हें पर्याप्त मुआवजा प्रदान करने का आग्रह किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News

Recommended News