केंद्रीय मंत्रियों के बाद अब जम्मू-कश्मीर के विधानसभा स्पीकर ने गाड़ियों से उतारी लाल बत्ती

Thursday, Apr 20, 2017 - 05:46 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : केंद्र सरकार के वीआईपी कल्चर की समाप्ति के लिए उठाए गए बड़े कदम के बाद अब देश भर में भाजपा नेताओं ने सरकार के फैसले को लागू कराना शुरू कर दिया है। इस बड़े फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा स्पीकर ने भी अपनी गाड़ी पर से लाल बत्तियां उतरवा दी है।

 

 

उल्लेखनीय है कि काफी समय से सड़क परिवहन मंत्रालय में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही थी। यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय में लगभग डेढ़ साल से लंबित था। इस दौरान पीएमओ ने पूरे मामले पर कैबिनेट सेक्रेटरी सहित कई बड़े अधिकारियों से चर्चा की थी। इसमें विकल्प दिया गया था कि संवैधानिक पदों पर बैठे 5 लोगों को ही लाल बत्ती इस्तेमाल करने का अधिकार हो। इन पांचों में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और लोकसभा स्पीकर आदि शामिल किए गए।

Advertising