J&K: सरहद पर टूटी सालों पुरानी परंपरा, सेना ने नहीं बांटी मिठाई

Saturday, Jun 16, 2018 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू में ईद के मुबारक मौके पर आतंकवादी गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जम्मू में एक जवान औरंगजेब की हत्या और पत्रकार शुजात बुखारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। आज फिर सरहद पर आंतकियों की तरफ से सीजफायर का उल्लंधन हुआ जिसमें एक जवान की मौत हो गई। वहीं खबर आ रही है कि पाकिस्तानियों की इस नापाक करतूत के बाद देश और सेना दोनों में ही गुस्सा है। 

 वहीं वाघा बॉर्डर और जैसलमेर बॉर्डर पर एक पुरानी परंपरा आज टूटती नजर आई। दोनों ही बॉर्डर पर ईद को मौके पर मिठाई बांटने का रिवाज है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस पर बीएसएफ ने इस मौके पर मिठाई की अदला बदली भी नहीं की। वहीं बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि 'मौजूदा हालात को देखते हुए हमने मिठाई की अदला-बदली न करने का फैसला लिया है।'

Anil dev

Advertising