जम्मूः कठुआ में बाबा कालीवीर ट्रस्ट ने हर्षोल्लास से मनाया गया मकर संक्रांति का त्योहार

Sunday, Jan 15, 2023 - 08:17 PM (IST)

जम्मूः मकर संक्रांति का त्योहार बाबा कालीवीर जी स्थाना रस्साना (कूटह) कठुआ में वार्षिक समागम बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जम्मू के सभी जिलों से आए हजारों लोगों ने तीर्थ का दौरा किया और मत्था टेका। कालीवीर ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट अंकुर शर्मा ने अन्य ट्रस्टियों के साथ हर साल 2018 के कुख्यात रस्साना केस प्रकरण के बाद इस मंडली का आयोजन करते हैं। तीर्थस्थल पर एकत्रित सभी लोगों ने वैश्विक सनातन मानहानि अभियान की निंदा की, जिसे उस समय की सरकार ने जम्मू प्रांत के डोगराओं के खिलाफ गैर-राज्य अभिनेताओं के साथ-साथ कुछ निर्वाचित प्रतिनिधियों के माध्यम से चलाया था।

पूरे जम्मू प्रांत के लोग हर साल इस दिन इस मंदिर में उन सभी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए जाते हैं जिन्होंने रसाना मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर कड़ा संघर्ष किया था। संजय बाबा एवं टीम द्वारा संगीतमय भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर मदन लाल अश्वनी शर्मा, किरण कुमार; वीर विक्रम; शाम दास; खरैती लाल; रमन कुमार; सुरेश कुमार; ओम प्रकाश और विनोद शर्मा, बिशन दास जी उपस्थित थे।

Yaspal

Advertising