जम्मू और श्रीनगर दोनों बनेंगे स्मार्ट, तीसरी लिस्ट में आया नाम

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 01:18 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर राज्य के दोनों बड़े शहर स्मार्ट बनेंगे। शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने स्मार्ट सिटी बनाने की चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 30 और शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में जम्मू और श्रीनगर का भी नाम शामिल है। श्रीनगर लिस्ट में 10वें स्थान पर है जबकि जम्मू का नाम लिस्ट में 21वें स्थान पर रहा। तीसरी लिस्ट में त्रिवेंद्रम पहले नंबर पर रहा।

 

इस नई लिस्ट में बदलाव कर 30 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दो लिस्टें जारी की जा चुकी हैं।  इस तीसरी लिस्ट के साथ ही 90 शहरों के नाम अब स्मार्ट सिटी बनाने में शामिल हो गए हैं। सरकार ने 2020 तक देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News