जम्मू-कश्मीर की टूरिज्म वेबसाइट हुई हैक

Monday, Dec 14, 2015 - 09:59 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पर्यटन विभाग ने आज दावा किया कि कुछ दिनों पहले उसकी वेबसाइट को हैक कर लिया गया था जिस वजह से उसकी कुछ सामाग्री हट गई। विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पर्यटन निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि डूब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जेकेटूरिज्म डॉट आेआरजी को कुछ दिनों पहले हैक कर लिया गया और इसकी कुछ सामाग्री को हटा दिया गया।’’  
 
उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और सामाग्री को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा संबंधी कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग की वेबसाइट पर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय में लैपटॉप एवं दूसरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए निविदा पोस्ट कर दी गई थी। 
Advertising