जम्मू कश्मीर: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सेना सतर्क

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 01:34 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सेना की 19 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल अजय चांदपुरिया ने बारामुला में मीडिया से कहा "चीजें नियंत्रण में हैं। यह (गणतंत्र दिवस) प्रतिवर्ष आता है...हम पर्याप्त सावधानी बरतते हुए सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि उत्तर कश्मीर में हालात लगभग सामान्य है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 2022 में कोई बंद नहीं हुआ और आर्थिक, सामाजिक तथा शिक्षण गतिविधियां निर्बाध रूप से चलती रहीं।

 

उन्होंने कहा, ‘‘यहां के युवा काफी आकांक्षी हैं और वे अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर देख रहे हैं।'' इससे पहले सेना ने 75वां सेना दिवस मनाया। बारामूला में डैगर युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करने के साथ सेना दिवस समारोह की शुरुआत हुई। मेजर जनरल चांदपुरिया ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी शहीदों को सलाम किया तथा ‘वीर नारियों' और शहीदों के परिजनों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News