जम्मू-कश्मीर को बागवानी के लिए मोदी सरकार देगी 500 करोड़ का पैकेज

Thursday, Oct 27, 2016 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में बागवानी खासकर सेब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री के विकास पैकेज के तहत 500 करोड़ रुपए देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सेब के पुराने और नए बागानों के विकास के लिए 500 करोड़ रुपए की मदद देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 

बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इस फैसले से राज्य के 500 गांवों के 21000 से अधिक सेब उत्पादक लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही 32 हेक्टेयर क्षेत्र में सेब के नए बागान लगाए जाएंगे। सेब के नये और पुराने बागों में पौधे लगाने के लिए प्रति पौधा 460 रुपए की मदद दी जाएगी ।

सरकार की ओर से लागत की 0 प्रतिशत सहायता राशि दी जाएगी जबकि 10 प्रतिशत खर्च किसानों को खुद वहन करना होगा। बागानों में बाड़ लगाने के लिए भी 50 प्रतिशत की सहायता राशि दी जाएगी। यह योजना वित्त वर्ष 2018-19 तक  के लिए है । इस योजना से तीन हजार से 20 हजार लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा जबकि परोक्ष रुप से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Advertising