जम्मू कश्मीर: भारी बर्फबारी के कारण 5 दिन से बंद था मुगल रोड, यातायात के लिए फिर खोला गया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 04:15 PM (IST)

जम्मू: जम्मू के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले वाले मुगल रोड को मंगलवार को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया। यह मार्ग भारी बर्फबारी के कारण बीते पांच दिनों से बंद था।

 

अधिकारियों ने बताया कि दोपहर में मार्ग को गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोला गया है। उनके मुताबिक, राजमार्ग पर फंसे सभी वाहन अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गए। आठ दिसंबर को भारी बर्फबारी के कारण इसे बंद कर दिया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News