राजौरी में एल.ओ.सी. के पास 100 बंकर बनाने का काम शुरू

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 04:47 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर सरकार ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) पर स्थित सीमावर्ती गांवों में 100 बंकरों का निर्माण शुरू कर दिया है, जहां पाकिस्तानी सेना बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करती रहती है। राजौरी के जिला उपायुक्त डा. शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन ने नौशहरा सैक्टर में एल.ओ.सी. के पास स्थित गांवों में 100 बंकरों का निर्माण शुरू कर दिया है। 

 


उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम उल्लंघन, खासकर सीमा पार से होने वाली गोलीबारी के समय इन बंकरों में 1200 से 1500 लोग शरण ले सकते हैं। चौधरी ने आज नौशहरा सैक्टर में एल.ओ.सी. के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और इन बंकरों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News