साफ-सफाई के मामले में जम्मू-कश्मीर फिसड्डी, कोई शहर टॉप 200 में भी नहीं

Thursday, May 04, 2017 - 01:08 PM (IST)

श्रीनगर: साफ सफाई के मामले में जम्मू-कश्मीर फिसड्डी साबित हुआ है। जम्मू कश्मीर राज्य का कोई भी शहर टॉप 200 में भी जगह बनाने में नाकाम रहा है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने एक सर्वे के आधार पर देश के स्वच्छ शहरों की सूची जारी की है। इसमें श्रीनगर 241वें पायदान पर रहा है जबकि जम्मू 251वें नंबर पर रहा है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडु ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में ये सूची जारी की। इस सर्वे ने जम्मू कश्मीर में साफ सफाई की पोल खोल कर रख दी है। 

 


इंदौर सबसे साफ शहर 
केंद्र सरकार के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इंदौर स्वंच्छ  भारत की रेस में नंबर 1 है। इसके बाद नंबर दो पर भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है। केंद्र सरकार ने देश के 434 शहरों में साफ सफाई पर सर्वे कराया था। सर्वेक्षण के इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 8 शहर टॉप 25 में शामिल हुए। सर्वेक्षण का उद्देश्या कस्बों  और शहरों को रहने का बेहतर स्थाेन बनाने की ओर मिलकर बहुसंख्याम में भागीदारी को बढ़ावा देना तथा समाज के सभी वर्गों में जागरूकता पैदा करना है।

Advertising