स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत कर रहा जम्मू-कश्मीर प्रशासन, LG बोले- 350 परियोजनाएं और आने वाली हैं
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 09:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत कर रहा है और लगभग 350 आधुनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं केंद्र शासित प्रदेश में आने वाली हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्रतिदिन 227 ‘जन औषधि केंद्रों' में 32,000 मरीज आ रहे हैं और प्रशासन हर जिले में 75 ऐसे ही केंद्र शुरू करने की योजना बना रहा है।
जीएमसी जम्मू में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत पांचवें जन औषधि दिवस समारोह को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए सिन्हा ने लोगों के बीच जेनेरिक दवाओं को लोकप्रिय बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कोने-कोने तक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के लाभों का विस्तार करने पर जोर दिया।
सिन्हा ने कहा, “आम लोगों तक गुणवत्तापूर्ण और सस्ती जेनेरिक दवाएं पहुंचाने के अलावा यह योजना महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार के उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर रही है।” भाषा जितेंद्र दिलीप