जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने महाशिवरात्रि के प्रबंधों की समीक्षा की

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 02:28 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने महाशिवरात्रि उत्सव के महाशिवरात्रि समारोह के महाप्रबंधों की समीक्षा की। महाशिवरात्रि हिन्दू समुदाय के भगवान शिव के भक्तों द्घारा हर वर्ष मनाई जाती है। खासकर कश्मीरी पंडित भगवान शिव व माता पार्वती की शादी का समारोह आयोजित करते हैं। इस बार शिवयात्री 21 फरवरी को मनाई जाएगी।

PunjabKesari

वित्त आयुक्त अरूण कुमार मेहता ने कहा इस पवित्र दिवस का बहुत ही धार्मिक व संस्कृतिक मह्त्व है और कश्मीरी पंडित समुदाय बड़े उत्साह के साथ इसे मनाते हैं। मेहता ने अधिकारियों से कहा कि वह स्थानीय लोगों को महाशिवरात्रि उत्सव मनाने के लिए हर संभव मदद दें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि बाजारों और खासकर उन कैंपों और क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराएं जहां कश्मीरी पंडित रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News