जम्मू एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर प्रशासन हुआ गंभीर

Thursday, Sep 07, 2017 - 10:26 AM (IST)

श्रीनगर : जम्मू एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर मंडलायुक्त जम्मू डा. मंदीप कुमार भंडारी ने विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डायरैक्टर एयरपोर्ट अथारिटी, आई.जी. जम्मू डा. एस.डी. सिंह, एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी, डायरैक्टर ईरा, राजस्व विभाग, सिंचाई एवं नहरी विभाग, बिजली विभाग, शहरी पर्यावरण अभियंता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। डिवकॉम जम्मू ने बैठक के दौरान जम्मू एयरपोर्ट के विस्तार के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और एयरपोर्ट से निक्की तवी तक संपर्क मार्ग का विकल्प, 132 के.वी. डबल सर्किट कैनाल, तवी फीडर चैनल डी-9-ए एस्केप चैनल, 11 के.वी. इलैक्ट्रिक लाइंस व सीवरेज लाइन को शिफ्ट करने की समीक्षा की। 

 


डिवकॉम ने अधिकारियों को समन्वय बना कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साइट का लगातार निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दिसम्बर 2017 तक हर हाल में प्रोजैक्ट और कार्यों को मुकम्मल किया जाए। 

Advertising