J&K: माता वैष्णो देवी के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 1 की मौत व 14 घायल
punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 03:32 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहा एक वाहन रविवार को पलट गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि वाहन कटरा से जम्मू की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि हादसा कटरा के बाहरी इलाके मुर्री के पास हुआ।