J&K: राजौरी में सुरक्षा बलों ने LoC पर नकदी और गोला-बारूद से लदे ड्रोन को मार गिराया...सर्च ऑप्रेशन जारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 10:44 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास नकदी और गोला-बारूद से लदे एक ड्रोन को मार गिराया। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि राजौरी के बेरी पट्टन इलाके में नियंत्रण रेखा पर बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु की गतिविधि की सूचना मिली थी।

 

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाश अभियान (कासो) शुरू किया और ड्रोन की गतिविधि पर नज़र रखी। सूत्रों ने बताया कि ड्रोन की गतिविधियों पर सफलतापूर्वक नजर रखी गई और उसे मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पांच लोडेड एके मैगजीन, नकदी और एक सीलबंद पैकेट बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि सघन तलाश अभियान जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News