J&K पुलिस ने पकड़ी 1700 किलो भुक्की, सेब की पेटियों में छुपाई थी खेप

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 06:38 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पंजाब जाने वाले ट्रक से जम्मू में 1,700 किलोग्राम चूरापोस्त जब्त किया है और ट्रक के चालक तथा परिचालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि ट्रक घाटी से आ रहा था और इसे जम्मू के बाहरी इलाके में चन्नी के पास राजमार्ग पर शुक्रवार शाम को रोका गया। ट्रक में 193 सेब के बक्सों में छुपा कर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ रखा गया था, जिसे जब्त कर लिया गया। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। 

PunjabKesari
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक दीदार सिंह और उसके सहायक मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे चूरापोस्त को घाटी से पंजाब तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। दोनों आरोपी लुधियाना के रहने वाले हैं। प्रवक्ता ने बताया कि उनके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में, पुंछ जिले में गाड़ियों की जांच के दौरान शुक्रवार को 4.8 ग्राम हेरोइन मिलने के बाद मोहम्मद नासीर नाम के संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Related News