सिन्धु जल समझौते पर हर फैसले में केन्द्र का साथ देगी जम्मू कश्मीर सरकार: डिप्टी सीएम

Saturday, Sep 24, 2016 - 04:14 PM (IST)

जम्मू: सिन्धु जल समझौते को लेकर जम्मू कश्मीर सरकार ने भी अपना पक्ष रख दिया है। राज्य के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार सिन्धु जल समझौते को लेकर जो भी फैसला करेगी उसमें राज्य सरकार उसका साथ देगी।

गौरतलब है कि कल नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि केन्द्र पाकिस्तान के साथ सिन्धु जल समझौता कभी नहीं तोड़ेगा और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि इस समझौते से जम्मू कश्मीर को काफी नुकसान हो रहा है और राज्य सरकार कभी भी इसके पक्ष में नहीं थी।

 

लद्दाख में सिंधु, कश्मीर मेें झेलम और जम्मू में चिनाब दरिया का पानी जम्मू कश्मीर पूरी तरह से प्रयोग नहीं कर पाता है। इससे बिजली उत्पादन क्षमता को भी भारी नुकसान हो रहा है और सिंचाई केे  लिए पर्याप्त पानी भी नहीं मिल पाता है।


गौरतलब है कि सिंधु जल समझौता भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आयूब खान के बीच हुआ था।


Advertising