J&K सरकार ने उद्यमियों के लिए 57 हजार एकड़ भूमि चिह्रित की

Thursday, Dec 12, 2019 - 03:27 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार केके शर्मा ने प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा करने व औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए सरकार ने संभावित उद्यमियों को औधोगिक संयंत्र लगाने हेतु देने के लिए राज्य में 57 हजार एकड़ से अधिक जमीन की पहचान कर ली है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को जानकारी देते हुए कहा कि इनमें से 15 हजार एकड़ जमीन कश्मीर घाटी में हैं जबकि 42,500 एकड़ जमीन जम्मू क्षेत्र में है।

राज्य के उपराज्यपाल के सलाहकार के.के.शर्मा ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को नए औद्योगिक संयंत्र लगाने के लिए उपयुक्त एवं पर्याप्त जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने उपयुक्त जमीन की पहचान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया, ताकि जो उद्यमी राज्य में संयंत्र लगाना चाहें उन्हें जमीन मिलने में कोई दिक्कत ना हो।

rajesh kumar

Advertising