जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले में होटल में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत व पांच घायल

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 09:10 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में गुरुवार सुबह एक होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सनासर पर्यटन स्थल स्थित होटल मां शांति में आग लग गई और उसने तेजी से पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।

 

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल वाहनों को भेजा गया और स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने भी आग बुझाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार घटना के संबंध में मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News