J&K Breaking : पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 09:55 PM (IST)

जम्मू(तनवीर सिंह)- जम्मू में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक गैंगस्टर को गोली लगी है। जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

जानकारी के मुताबिक आज दलजोत सिंह उर्फ ​​दलजोत पंजाबी निवासी दशमेश नगर सतवारी जम्मू तथा अमन सिंह उर्फ ​​अनु निवासी कठुआ के बारे में विश्वसनीय सूचना मिली थी, जो किसी जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए हथियार/गोला-बारूद से लैस होकर सांबा से जम्मू की ओर आ रहे थे। इस संबंध में, SHO PS मीरां साहब तथा SHO PS सतवारी द्वारा संयुक्त रूप से रिंग रोड पर एक नाका भी स्थापित किया गया था।

जब अपराधियों को रिंग रोड मीरां साहब पर पुलिस स्टेशन मीरां साहब तथा सतवारी की टीमों द्वारा रुकने का संकेत दिया गया तो उन्होंने अपनी बोलेरो गाड़ी से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसका पीछा किया गया तथा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में दलजोत पंजाबी भी घायल हो गया, जिसे वर्तमान में GMC जम्मू में स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके अलावा दूसरे आरोपी अमन सिंह उर्फ ​​अनु को भी पकड़ लिया गया है।

गौरतलब है कि हाल ही में फालैन मंडल क्षेत्र में एक घटना हुई थी जिसमें कुछ बदमाशों ने अरुण चौधरी की गाड़ी पर फायरिंग की थी और फिर घटनास्थल से भाग गए थे और बाद में दावा किया था कि उन्होंने ही फायरिंग की है। बाद में सत्यापन करने पर पता चला कि वे संगठित अपराध गिरोह का हिस्सा हैं।

यह बताना उचित है कि घटनास्थल से दो हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं, इस समूह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीएस मीरां साहिब में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News